Cheap Indian Web Hosting आपके ब्लॉग के लिए

 

Cheap Indian Web Hosting आपके ब्लॉग के लिए

cheap indian web hosting

Cheap Indian Web Hosting

जब भी बात blogging की आती है तो ऐसे में हर एक blogger ये जरुर सोचता है की वो अपने ब्लॉग को next level तक कैसे ले जा सकता है और ये चीज आप भी जरुर सोचते होंगे और मै भी ये सोचता हूँ , लेकिन आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की अपने ब्लॉग को next level तक ले जाने के लिए और blogging के फील्ड में successful बनने के लिए बहुत चीजो को ध्यान में रखना पड़ता है तब ब्लॉग आगे बढ़ता है |

आपको जानकर हैरानी होगी की बहुत सारे लोग दुसरे पॉइंट पर तो ध्यान देते है लेकिन एक चीज को ध्यान में नही रखते है और वो है , Web Hosting , जी हाँ दोस्तों, web hosting भी आपके ब्लॉग को आगे बढ़ाने में मदद करती है और अब आप ये सवाल जरुर सोचते होंगे की आखिर web hosting कैसे effect करती है आपके ब्लॉग को success होने में तो आईये इस चीज को समझते है |

अब आप एक इन्टरनेट user की तरह सोचिये की , आप कोई चीज google में search करते है और जब आपके सामने google search result देगा तो आप उसमे से किसी वेबसाइट पर विजिट करेंगे , right ? yes और इसके बाद मान लीजिये की उस वेबसाइट पर जाने के बाद जो जानकारी चाहिए उसको load होने में time ज्यादा लगेगा या कोई image होगा जो load नही हो पायेगा ऐसे में आप क्या करेंगे ? खुद सोचिये की अगर वेबसाइट जल्दी load नही हुआ तो आप back आयेंगे और दुसरे वेबसाइट पर चले जायेंगे |

यही चीज सबके साथ होता है और मान लीजिये की कोई user आपके ब्लॉग पर आया और वेबसाइट load अच्छे से नही हुआ तो ? इसलिए ऐसे में आपके पास एक ही option है की आप हमेशा कोशिश करे की बढ़िया से बढ़िया web hosting अपने ब्लॉग के लिए ख़रीदे ताकि आपके user को कभी दिक्कत नही हो|

लेकिन एक चीज और है जो आपको मानना पड़ेगा, और वो है की जितना बढ़िया level का web hosting लेंगे उतना ज्यादा पैसा देना होगा और इसके बाद एक बहुत ही important चीज है जिसको लोग ध्यान में नही रखते है लेकिन आज वो भी चीज मै आपको बता ही देता हूँ|

दोस्तों, जिस country से या location से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर visitor ज्यादा आते है अगर उसी country या location का server मतलब की आपका वेबसाइट भी same उसी country में hosted रहेगा तो आपके वेबसाइट का performance अच्छा रहेगा क्योकि आपका वेबसाइट या ब्लॉग जल्दी से जल्दी load हो जायेगा जिससे होगा ये की , इन्टरनेट user खुश हो जायेगा |

Cheap Indian Web Hosting 

चलिए आज इसी बात पर आपको एक अपने देश का ही web hosting company के बारे में बताता हूँ जो देशी तो है ही साथ ही साथ web hosting service भी बढ़िया दे रहे है और वो है Hosting Raja

HOSTINGRAJA

Hosting Raja Indian Web Hosting Company

Hosting Raja एक indian web hosting company है और ये आपको अलग अलग सर्विसेज देते है जैसे की अगर आप blogging के फील्ड में या वेबसाइट बनाने के फील्ड में है तो आपके लिए shared web hosting के साथ साथ dedicated server और cloud hosting भी provide करवाते है

Free me domain kaise kharide

दोस्तों, अगर आप free में domain नाम लेना चाहते है तो ये offer भी HostingRaja आपको देते है लेकिन इसके लिए शर्त ये है की आपको इसके web hosting का प्लान buy करना होगा मतलब ये है की अगर आप starting में blogging करना चाहते है तो ऐसे में आपको एक domain name free में मिल जाएगी |

cheap indian web hosting

Web Hosting Offer Discount

दोस्तों HostingRaja 40 से 55% तक का discount offer दे रहे है ऐसे में आपके लिए फायदा ये रहेगा की ब्लॉग setup करने के लिए आपको discount भी मिलेगा और साथ ही साथ में आपके ब्लॉग के लिए domain name भी |

Fastest Web Hosting In India

एक और बात ये की HostingRaja , Light Speed Web Server इस्तेमाल करते है जो की apache वाली सभी facility को सपोर्ट तो करता ही है लेकिन performance उससे अच्छा दे रहा है ऐसे में आपके वेबसाइट का performance भी अच्छा रहेगा और जब वेबसाइट या ब्लॉग का performance अच्छा होगा तो आपका ब्लॉग google या किसी दुसरे search engine के पेज पर रैंक भी बढ़िया करेगा |

यह भी पढ़े : Cheapest Web Hosting India सिर्फ 35 रुपया में Unlimited

अब आते है इसके plan और price पर तो इसका सबसे basic प्लान 65 rupees per month है लेकिन इसमें आपको free में domain नाम नही मिलेगा और अगर आप चाहते है की free में domain नाम भी ले तो आपको कम से कम 161 रुपस per month वाला प्लान buy करना पड़ेगा |

cheap indian web hosting

अब तो आपको Cheap Indian Web Hosting कंपनी के बारे में पता चल गया होगा और

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Comments

Popular posts from this blog

Amazon से पैसे कैसे कमाए?(2021) पूरी जानकारी

Link Share Karke Paise Kaise Kamaye (Updated)